Spread the love

मेरा नाम अमित कुमार है , मैं Hyderabad में रहता हूँ और PSU बैंक में काम करता हूँ | मैं अक्टूबर 2018 से ब्लॉग शुरू करने का प्लान कर रहा था और finally 14 सितम्बर 2019 यानि हिंदी दिवस के दिन अपना ब्लॉग navjeevans.com स्टार्ट किया और तब से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ |

नवजीवन नाम चुनने और ब्लॉग शुरू करने का उदेश्य


हमारा ब्लॉग शुरू करने का मुख्य उदेश्य यह था, कि लोगों के जीवन में value addition करना है, एक आदर्श जीवन के लिए प्रेरित करना है और सही और विस्तारित कंटेंट उपलब्ध करवाना है | जँहा तक मेरा सोच जाता है ये सब तभी संभव है जब कोई व्यक्ति शारारिक और मानसिक रूप से स्वस्थ, जिस करण से मैंने अपने ब्लॉग का टैग लाइन ” Health & Wellness ” है यानि स्वस्थ और समृद्धि रखा हूँ | ब्लॉग शुरू करने से पहले मैंने इसके नाम के ऊपर बहुत ही ज्यादा सोच -विचार किया था | एक ऐसा नाम चाहिए था जो हमारे उदेश्य के साथ मैच करता हो और काफी सर्च के बाद मैंने अपने ब्लॉग के लिए नवजीवन को चुना |

मुझे बचपन से पढ़ना अच्छा लगता था | मैं बहुत सरे बुक खरीद कर पढ़ता था | मुझे छोटी -छोटी कहानी पढ़ना अच्छा लगता था और मुझे बहुत सारी कहानी याद भी है जिसे मैं किसी के साथ बात करने पर अक्सर बोलता था | 2014 में मेरे पास मोबाइल आने के बाद मैं इंटरनेट पर छोटी छोटी कहानी पढ़ना शुरू किया , जिसके लिए मैं acchikhabar.com का नियमित पाठक बन गया |
मैं पहलीबार acchikhabar.com पर ही ब्लॉगिंग का नाम सुना था |जिसके बाद मैं ब्लॉगिंग के बाड़े में जानना शुरू किया और finaly मैं अपना खुद का ब्लॉगिंग शुरू किया |

जन्म और शिक्षा


मैं basically बिहार के लखीसराय जिला के छोटे से गांव सैदपुरा का रहने वाला हूँ |
मेरे पिता का नाम श्री रामानंद प्रसाद सिंह और मेरी माता का नाम रंजू देवी है | मैं कुल 2 भाई और एक बहन हूँ, उनमें मेरा स्थान दूसरा है | मैं बचपन से अपने माता पिता से दूर रहा , मैं अपने बुआ के घर में रहता था |
मेरी प्राथमिक शिक्षा विभिन्न स्थान पर और विभिन्न स्कूल में हुआ था | जिसके बाद मुझे RSS द्वारा संचालित स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर फरदा, मुंगेर में पढ़ने का मौका मिला | ये स्कूल मेरे जीवन का सबसे महत्पूर्ण स्कूल रहा हूँ | इस स्कूल के संस्कार और संस्कृति का मेरे जीवन पर बहुत ही सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है | इसके आदर्शों को में आज भी पालन करता हूँ | इसी स्कूल ने मेरे अंदर एक आदर्श और संस्कार का बीजारोपण किया |
इसके बाद मेरा दसमीं तक की पढ़ाई जनता हाई स्कूल , अलीनगर , लखीसराय से 2007 में पास किया | मेरा इंटरमीडिएट श्री कृष्ण रामरूचि कॉलेज (SKRC ) बरबीघा , शेखपुरा से पास किया | इसके बाद 2009 में Airforce और Navy की तैयारी करने के लिए विषखापट्नम गया | Airforce और Navy में सेलेक्ट होने के बाद मेडिकल में मुझे सफलता नहीं मिल पाया |
जिसके बाद मैं एक बार फिर से बिहार का रुख किया और अपना ग्रेजुएशन राम लखन सिंह कॉलेज बख्तियारपुर , पटना से Geogrophy (Hons) से 2016 में पास किया | इसी बीच मेरा जॉब देश के बड़े PSU बैंक SBI में ज्वाइन करने मौका मिला | मेरा joining Hyderabad में हुआ और तब से मैं हैदराबाद में posted हूँ |

My Hobbies

जब मैं सरस्वती शिशु मंदिर में पड़ता था तभी से मुझे मोटिवेशनल कहानी पढ़ना , कहना और सुनना पसंद था | पहले मैं छोटी-छोटी कहानी पड़ता था फिर धीरे -धीरे मैं न्यूज़ -पेपर और किताब पढ़ना शुरू किया | मैं अपने जॉब और ब्लॉग के साथ भी हर महीने एक से दो किताब पड़ता हूँ | किताब पड़ना मेरा सबसे महत्वपूर्ण हैबिट में से एक है | जिसका मैं ताउम्र पालन करना चाहता हूँ | मैं अपने बुक पढ़ने के आदत के कारन ही इस ब्लॉग को शुरू किया था |

मेरे विचार :

  1. मैं अपने आप के आलावा इस दुनियाँ में किसी को नहीं बदल सकता हूँ |
  2. मैं लोगों से लड़ने और झगड़ने के लिए अपना स्तर नहीं गिरा सकता हूँ
  3. मुझे खुश रहने से कोई नहीं रोक सकता है |

इस तीन हथियार का उपयोग मैं अपने जीवन में सदैव करता हूँ |

आप मुझे मेरे सोशल मीडिया साइट के माध्यम से सपर्क कर सकते है या Mail भी कर सकते है | मेरा लिंक निचे दिया गया है

Facebook : kamit4573@gamil.com

twitter : @Amitkum20246267

Linkedin : https://www.linkdin.com/in/amit-kumar-12b0b9196f

Mail : kamit86970@gmail.com / admin@sh114.global.temp.domains

धन्यवाद