अफगानिस्तान के बेहतरीन गेंदबाज राशिद खान का जीवन परिचय

Spread the love
राशिद खान

आज हम बात कर रहे है एक ऐसे व्यक्ति कि जो  पेशे से क्रिकेट खेलता है यानि क्रिकेटर है | जो आज मात्र 22 साल है है लेकिन उसने दुनियाँ के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज को अपने गेंद है पवैलियन भेज चूका है | आज T-20 और IPL का युग हैं , जिसमें बल्लेबाजों का दबदबा होता है वैसे में इस गेंदबाज ने अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया है | अक्सर बल्लेबाजों को इस गेंदबाज पर हावी होने से बचते हुए देखा जाता है | विरोधी टीम Strategy बनते समय इस गेंदबाज को ध्यान में रख कर प्लान बनता है | लेकिन इससे भी बड़ा बात ये है कि यह क्रिकेटर एक ऐसे देश से आता है , जो पुरे दुनियाँ में क्रिकेट के लिए नहीं बल्कि आये दिन ब्लास्ट और आतंकवादी गतिविधि से पीड़ित देश के कारण चर्चा में रहता है | वैसे में इस क्रिकेटर का आना और पूरी दुनियाँ पर छा जान सभी को आश्चर्यचकित करता है | आप सभी लोग इस क्रिकेटर को बखूबी जानते है ये कोई और नहीं अफगानिस्तान के लेग स्पिनर ” राशिद खान”है |

इस पोस्ट में आप राशिद खान के जीवन के बाड़े में विस्तार में जानेगें | उनका बचपन, शिक्षा और क्रिकेट के सफर को साथ ही ये भी की आप इनके जीवन से सिख सकते है | यदि आप राशिद खान के जीवन के बड़े में जानना चाहते है तो पूरा पोस्ट जरूर पढ़ें |

राशिद खान का प्राम्भिक जीवन और शिक्षा– Early life and Education of Rashid Khan in Hindi

राशिद खान का जन्म एक बहुत ही साधारण परिवार में होता है | इनका जन्म अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर में हुआ था |उनका  एक बहुत बड़ा परिवार हैं,राशिद को मिलाकर कुल 6 भाई और 4 बहन हैं. जिनमे राशिद छठे नम्बर पर हैं | इनके जन्म के कुछ समय बाद ही अफगानिस्तान में गृह युद्ध छिड़ जाता है, और इनका पूरा परिवार को मजबूरन अपने घर को छोड़कर कुछ समय के लिए पाकिस्तान शिफ्ट होना पड़ता है | उनके बचपन का एक बहुत बड़ा समय शरणार्थी कैंप में बीतता है | आस-पास के हालत अच्छे नहीं होने के कारण राशिद खान को घर से ज्यादा बहार जाने का परमिशन नहीं होता था | कुछ समय पाकिस्तान में बिताने के बाद ,  इनका पूरा परिवार अपने गृह राज्य नंगरहार के जलालाबाद वापस लौट जाता है , और अपना नार्मल जीवन शुरू करते है |

राशिद का स्कूली शिक्षा भी जलालाबाद में होता है | राशिद पढ़ने में काफी होशियार थे और उन्हें पढ़ना भी अच्छा लगता था | राशिद खान पढ़-लिखकर डॉक्टर बनाना चाहते थे | राशिद के आलावा उनके पाँचो भाई भी क्रिकेट खेलते थे, और सभी के सभी बॉलर ही है | राशिद भी अपने भाई  के साथ क्रिकेट खेलते थे और काफी अच्छे बोलिंग करते है |

उनके शिक्षा के बड़े में इंटरनेट पर ज्यादा जानकारी नहीं मिलता है| उनके शिक्षा के बड़े में ज्यादा जानकारी नहीं मिलने का एक और कारण है  काफी छोटी उम्र में क्रिकेट के दुनियाँ में सफल होना |

राशिद खान के क्रिकेट के मैदान तक का सफर– Cricket Journey of Rashid Khan in Hindi

राशिद खान को क्रिकेट खेलने का शौक बचपन से ही था | स्वाभाविक है जो घर के बड़े करते है बच्चे भी वो करना चाहते है | राशिद खान के साथ भी ऐसा ही था उनके बड़े भाई आमिर खान और दूसरे भाई भी काफी अच्छे गेंदबाज थे | तो राशिद भी बोलिंग करना पसंद करते थे | लेकिन उनको ये कभी नहीं लगा की वो एक दिन अपने देश के लिए खेलेंगे और दुनियाँ के सबसे खतरनाक गेंदबाज बन जायेंगे |

रशीद स्कूल से आने के बाद कई -कई घंटे तक खेलते थे | राशिद खान ने डोमेस्टिक में काफी अच्छा प्रदर्शन किये जिसके कारण , राशिद खान को सेलेक्ट किया जाता है , अफगान अंडर -19 टीम के लिए | अंडर -19 के समय ही उनपर नजर पड़ती है  कोच दौलत हमाजी कि , उनको राशिद खान के गेंदबाजी ने काफी प्रभावित किया | जिसके  बाद उन्होंने राशिद खान से कहा 

” यदि तुम खुद पर तीन महीने मेहनत कर लो तो तुम दुनियाँ के बेस्ट गेंदबाज बन सकते हो ” ,

और ये बात राशिद खान के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण बात साबित हुआ | आज पूरा क्रिकेट जगत इस बात का गवाह है |

राशिद का अन्तराष्ट्रीय सफर– International Carrier of Rashid Khan in Hindi

इनका अंतर्राष्ट्रीय करियर अक्टूबर 2015 में शुरू हुआ था जब उन्हें पहली बार जिम्बावे के खिलाफ बतौर बॉलर अफगानिस्तानी टीम में शामिल किया गया था |  इसके बाद अगले महीने में ही राशिद ने Twenty -20 इन्टरनेशनल में डेब्यू किया था.

राशिद खान ने आयरलैंड और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी कि ,उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 5 विकेट लिए ये उनके अंतरष्ट्रीय करियर का पहला पाँच विकेट था | इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 18 रन देकर 7 विकेट लिए जो ODI में इनका बेस्ट बोलिंग फिगर है | राशिद खान के इन परफॉर्मन्स ने पूरी दुनियाँ का नज़र अपनी ओर खींचा , जिसके बाद दुनियाँ बड़े -बड़े फ्रैंचाइज़ी के बीच राशिद खान को खरीदने की होड़ लग गयी |

फरवरी 2017 में सनराइज हैदराबाद ने आईपीएल 2017 के लिए उन पर 4 करोड़ की बोली लगाई थी. जो कि अब तक की सबसे कम उम्र के विदेशी खिलाड़ी के ऊपर लगने वाली सबसे बड़ी बोली थी , जिसके बाद से राशिद खान लगातार हैदराबाद के साथ बने हुए है |

सनराइज़र हैदराबाद के आलावा वो एडेलाइड स्ट्राइकर द्वारा 2017-18 में बिग बेश लीग में खेलने के लिए साइन किया गया,नवम्बर 2017 में उन्हें 2018 पाकिस्तान सुपर लीग प्लेयर्स ड्राफ्ट में खेलने के लिए क्वेटा ग्लेडिएटर की तरफ से चुना गया और गुयाना एमाजोन वारियर्स द्वारा कॅरीबीयन प्रीमियर लीग (CPL) में 60,000 डालर में खरीदा गया |

राशिद अपने आलराउंडर परफॉरमेंस के कारण इन टीमों का जान है | वो नित -प्रतिदिन अपने खेल में काफी सुधार करते जा रहे है | और आज वो अफगानिस्तान टीम के कप्तान है |

अवार्ड और सम्मान

1. जनवरी 2018 में इंटर नेशनल क्रिकेट  काउंसिल ने उनको एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ़ दी ईयर चुना |

2.  2018 में राशिद खान को टी20 बालर ऑफ़ दी ईयर का अवार्ड मिला |

3. इसके अलवा उनको कई मैन ऑफ़ थे मैच और मैन ऑफ़ थे सीरीज़ अवार्ड भी मिल चूका है |

राशिद खान

Interesting facts about राशिद खान

  • राशिद खान को सचिन तेंदूलकर से भी सरहाना मिली,जो किसी भी क्रिकेटर के लिए अवार्ड से कम नहीं हैं, सचिन ने राशिद को बेस्ट टी20 स्पिनर इन दी वर्ल्ड माना | सचिन ने राशिद की तारीफ़ में ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था “ मुझे हमेशा लगा हैं कि राशिद एक अच्छे स्पिनर रहे हैं लेकिन अब मुझे ये कहने में कोई झिझक नहीं हैं कि वो इस फॉर्मेट में खेलने वाले दुनिया के बेस्ट स्पिनर हैं, और साथ ही उनमे बेटिंग स्किल भी हैं |
  • अफगानिस्तान के प्रेजिडेंट ने उन्हें नेशनल हीरो कहा , अफगानिस्तान के प्रेजिडेंट ने ट्वीट किया “ अफगान को अपने हीरो राशिद खान पर गर्व हैं,मैं अपने भारतीय मित्रों का भी शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने हमारे खिलाड़ियों को खेलने के लिए प्लेटफार्म दिया. उन्होंने कहा कि राशिद हमारे अफगानिस्तान की पहचान बन चूका हैं|
  • ये  कॉम्प्लीमेंट हालाकि किसी अवार्ड में नहीं आते लेकिन 20 वर्ष की उम्र में अफगानिस्तान जैसे देश से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में पहचाना बनाकर ऐसे सम्मानित लोगों से प्रसंशा हासिल करना अपने आप में गौरव की बात हैं |
  • पाकिस्तान के बतौर आलराउंडर शहिद आफरीदी राशिद खान के आदर्श प्लयेर है | राशिद खान शहीद अफरीदी से काफी ज्यादा प्रभावित है और अफरीदी को खेलते हुए देखना बहुत पसंद था | अफरीदी और अनिल कुंबले  को ही देखकर वो बोलिंग करने का प्रैक्टिस करते थे |
  • राशिद आईपीएल खेलने के लिए अफगानिस्तान से भारत आने वाले दुसरे खिलाड़ी हैं,इससे पहले मोहम्मद नवी आईपीएल खेलने भारत आ चुके हैं
  • राशिद का जन्म भारत में नहीं हुआ है,लेकिन उनको यहाँ पर मिली प्रसिद्धि देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता हैं | वास्तव में आईपीएल 2018 में उनके प्रदर्शन के कारण भारत में उनके प्रशंसकों की संख्या बढ़ गयी. और अब इनके लिए भारतीय जनता ने भारत की सरकार से राशिद को भारतीय नागरिकता देने की सिफारिश तक डाली, इस सन्दर्भ में हज़ारों ट्वीट किये गए

Take away from the life of राशिद खान

1. सफल होने के लिए किसी प्लेटफार्म कि जरुरत नहींकहते है कि टैलेंट से कुछ नहीं होता है , जीवन में सफल होने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म का होना भी अनिवार्य है, लेकिन राशिद खान का जीवन इस बात को झुठलाता है | एक ऐसे देश से क्रिकेट खेलना शुरू किया जो आतंकवाद और गृह युद्ध से परेशान है | वैसे देश जँहा खुल कर खेलने का भी आदेश नहीं है | छोटे -छोटे बच्चों के हाथ में बल्ला और बॉल के जगह पर बंदूक थमा दिया जाता है, वैसे देश से सिर्फ क्रिकेट खेलना शुरू ही नहीं किया, बल्कि पूरा दुनियाँ पर भी छाया | राशिद खान कि तरह यदि आप भी जीवन में सफल होना चाहते है तो एक सही प्लेटफार्म का इंतिजार नहीं करें बल्कि जो प्लेटफार्म है उसी से छलांग लगाएँ और दुनियाँ में छा जाएँ | 

2.  सफलता की कुँजी है मेहनत : राशिद खान एक मेहनती गेंदबाज है | इसका सबसे बड़ा प्रमाण है उनका परफॉरमेंस है, समय के साथ उनके प्रदर्शन में बहुत ही ज्यादा निखार आया है | एक सर्वे के अनुशार इस दुनियाँ में 1 % से काम लोग लगातार शिखर पर बने रहते है | राशिद क्रिकेट की दुनियाँ के वो 1 % प्लेयर में शुमार है | समय के साथ राशिद खान का खौफ बड़ा है जबकि अमूमन इसका उल्टा होता है | तो यदि आप भी जीवन के शिखर पर बने रहना चाहते है तो अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार करने पर मेहनत करते रहिये |

आशा करता हूँ कि राशिद खान के जीवन पर आधारित ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा | यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया और थोड़ा बहुत भी मोटीवेट करने में सफल हुआ तो इसे अपने मित्रों और प्रियजनों के साथ साझा करें , साथ ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक और व्हाट्सप्प पर भी शेयर करें | 

इस पोस्ट में यदि आपको किसी प्रकार कि त्रुटि लगे तो आप कमेंट के माध्यम से मुझे बता सकते है | मैं इसके लिए क्षमा-प्रार्थी और इसे सुधारने के लिए प्रतिबद्ध हूँ | पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद

जय हिन्द

ये भी पढ़े

आधुनिक हिंदी कवि सम्मलेन के जनक : कुमार विश्वास जी का जीवन परिचय

धोनी के प्रसंशा में कहे गये 30 सर्वश्रेस्ट कथन

संदीप महेश्वरी की असफलता की कहानी

Similar Posts

2 Comments

  1. मैं आपका हर नया आर्टिकल पढता हूँ और आपके ब्लॉग से मुझे हमेशा कुछ नया और अच्छा सीखने को मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *