फिटकरी(Alum) के 8 फायदे , नुकसान, उपयोग और महत्पूर्ण FAQ

Spread the love

पिछले कुछ दिन मैं प्रत्येक  दिन कुछ न कुछ फिटकरी  के बाड़े में देख , सुन और पढ़ रहा हूँ | कोरोना का second wave चल रहा है और ऐसे में फिटकिरी (Alum ) अचानक पिक्चर में आ गया है | दैनिक भास्कर में छापे खबर के अनुसार , इसके उपयोग से कोरोना के मरीज बहुत तेजी से ठीक हो रहा है | इसके आलावा इसके उपयोग से जुडी और भी कई सारी लेख और वीडियो देख चूका हूँ | इसके बाड़े में इतना कुछ पढ़ने के बाद मुझे लगा इसके फायदे को आपके साथ भी साझा करना चाहिए |

तो आज का मेरा पोस्ट फिटकरी (Alum ) पर based है | इस पोस्ट में आप जानेगें इसके फायदे , नुकसान , उपयोग और , क्या इसके प्रयोग से कोरोना के मरीज ठीक होता है ? साथ ही महत्वपूर्ण FAQ  

फिटकरी क्या है?-What is Alum in Hindi

फिटकरी एक रंगहीन रसायानिक पदार्थ है, जो एक क्रिस्टल की तरह होती है। इसका रासायनिक नाम पोटेशियम एल्यूमीनियम सल्फेट है। इसे अंग्रेजी में Alum  कहा जाता है।

फिटकरी के फायदे– Benefit of Alum in Hindi

1. फिटकरी का उपयोग दाँतो के लिए– Use of Alum for dental in Hindi

दांतों में कैविटी और इस कैविटी के कारण दांतों का नुकसान एक आम समस्या है। इसका उपयोग  इस समस्या से राहत दिलाने में कारगर साबित हो सकता है | एक शोध के अनुसार फिटकरी का दांतों पर नियमित उपयोग दांतों पर जमा होने वाली कैविटी को नष्ट करने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही ये मुँह के अंदर के bacteria को भी मरता है | इस तथ्य को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि दंत स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए इसका उपयोग लाभदायक साबित होता है |

2. तन का बदबू के लिए- Alum for body-smell in Hindi

फिटकरी में Anti-bacterial (बैक्टीरिया को नष्ट करने वाला) गुण पाया जाता है। इसी गुण के कारण फिटकरी तन की दुर्गन्ध पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट कर देता है । यही वजह कि कई डियोड्रेंट बनाने वाली कंपनियां इसे एक सक्रिय घटक के रूप में अपने उत्पाद में शामिल करती हैं। इसका पाउडर बनाकर रखना चाहिए,  इसे पानी में डालकर, उस पानी से नहाएं जिससे तन की बदबू से राहत मिलता है।

3. Urinal के लिए

एक शोध के अनुसार, फिटकरी मूत्राशय से होने वाले भारी रक्तस्राव को रोकने का काम कर सकती है, जो किसी संक्रमण की वजह से हो सकता है। फिटकरी एक कारगर एस्ट्रिंजेंट है, जो रक्तस्राव वाले भाग पर प्रभावी रूप से काम कर सकती है । इस आधार पर यह माना जा सकता है कि इसके लाभ Urinal Infection में भी सहायक हो सकते हैं। इसके पानी का सेवन किया जा सकता है। एक गिलास गुनगुने पानी में इसका एक छोटा टुकड़ा डालें और कुछ देर बाद उसे निकालकर, पानी का सेवन करें।

4. बालों के लिए फिटकरी– Alum for hair in Hindi

हमारे बालों में कई तरह की समस्या होता है जिसमें बालों में रुसी और जूं का होना एक आम समस्या है | ऐसे में आप इसका उपयोग कर सकते है |  दरअसल, जुओं से राहत पाने के लिए आयुर्वेदिक उपचार से संबंधित इंडियन जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी के शोध से इस बात की पुष्टि होती हैं। शोध में जुओं से छुटकारा दिलाने वाले कई उपचार सुझाए गए हैं, जिनमें फिटकरी का भी जिक्र शामिल हैं। शोध में माना गया है कि जुओं से राहत पाने के लिए पेस्ट के रूप में इसका उपयोग scalp पर करना लाभदायक साबित हो सकता है ।

5. कटने -छँटने और घाव के लिए फिटकरी – Alum for small wound in Hindi

फिटकरी में घाव भरने का गुण भी पाया जाता है। इस कारण मामूली कटने-छटने और छोटे घावों को साफ करने व भरने के लिए भी इसकाउपयोग असरदार साबित हो सकता है । इस बात की पुष्टि फिटकरी के औषधीय लाभों से संबंधित एक शोध में मिलता है । ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि छोटे -मोटे घाव में आप इसका उपयोग कर सकते है |

6. मुँहासे में फिटकरी

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ वूमेंस डर्मेटोलॉजी के शोध में बताया गया है कि अपने एस्ट्रिंजेंट गुण के  कारण यह रोम छिद्रों में कसाव लाने का काम कर सकता है। चूंकि, रोम छिद्रों के बड़े होने के कारण मुंहासों का जोखिम अधिक रहता है। इस कारण चेहरे पर फिटकरी लगाने के फायदे मुंहासों से राहत दिलाने में कुछ हद तक कारगर साबित हो सकते हैं । इसके लिए इसका पेस्ट प्रभावित जगह पर इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है, लेकिन ध्यान रहे कि इसके अधिक इस्तेमाल से त्वचा काली हो सकती है।

7. एक्जिमा और खुजली के लिए– Alum for eczema in Hindi

फिटकरी में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है | इस गुण के कारण ये एक्जिमा और खुजली जैसी त्वचा से संबंधित समस्याओं में भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इस बात की पुष्टि NCBI के फिटकरी से संबंधित एक शोध से होती है। शोध में माना गया है कि फिटकरी कई शारीरिक समस्याओं के साथ ही एक्जिमा (त्वचा रोग का एक प्रकार) और प्यूरिटिस (खुजली) की समस्या में लाभकारी होता है।

8. मुंह के छाले के लिए फिटकरी

मुंह के छाले के लिए आग में फुलाई गई फिटकरी और बराबर मात्रा में माजूफल का चूर्ण मिलाकर जीभ पर मलें, इससे लार गिरेगी और छाले ठीक हो जाएंगे | इसके आलावा आप इसके छोटे टुकड़ो को कुछ देर के लिए मुँह में रख सकते है , आपको मुँह के छाले में काफी आराम मिलेगा | हाँ ध्यान रहे इसके थूक को अंदर नहीं जाने दें, इसे बहार फेकते रहें

फिटकरी के उपयोग– Use of Alum in Hindi

हम फिटकरी का उपयोग अपने जीवन में कई तरीके से करते है | तो चलिए इसके कुछ और उपयोग को देखते है :-   

1. शेव करने के बाद : हम नाई को अक्सर दाढ़ी बनाने के बाद कुछ बूंद पानी के छींटे मारने के बाद इसका प्रयोग  करते देखते है |  ऐसा करने से सेप्टिक होने की आशंका कम हो सकती है |

2. झुर्रियों और एंटीएजिंग के लिए : चेहरे पर साफ पानी छिड़कें और फिटकरी के टुकड़े को सीधा पूरे चेहरे पर धीरे-धीरे रगड़ें।       

3. चोट या घाव के लिए : एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच फिटकरी पाउडर मिलाएं और अब इस पानी से चोट या घाव से प्रभावित स्थान पर दिन में दो से तीन बार धोएं।      

4. दांतों और मुंह के माउथवाश  : दांतों से प्लाक और कैविटी हटाने के लिए इसको माउथवाश के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक गिलास  गर्म पानी लें और उसमें चुटकी भर नमक और एक छोटा चम्मच फिटकरी पाउडर मिलाकर छान लें। ठंडा होने पर इस पानी को इस्तेमाल में ला सकते हैं।

5. दूध से छेना(पनीर )बनाने में : – फिटकरी का प्रयोग दूध से छेना बनाने में किया जाता है |

फिटकरी से नुकसान-Side effect of Alum in Hindi

इसमें कोई शक नहीं है कि फिटकरी गुणकारी पदार्थ है,  लेकिन इसके फायदे के साथ ही साथ इसके नुकसान को भी नकारा नहीं जा सकता है। तो चलिए देखते है फिटकरी के नुकसान को :

1. फिटकरी को सूंघने से नाक-गले में जलन, फेफड़ों को प्रभावित करने वाली खांसी, घरघराहट और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।

2. अधिक मात्रा में चेहरे पर फिटकरी लगाने के नुकसान के रूप में स्किन पर जलन व रैशेज की समस्या हो सकती है।

3. पानी में मिलाई गई फिटकरी के संपर्क में आने से आंखें बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं।

Important FAQ:

1.क्या फिटकरी से कोरोना के मरीज ठीक होता है ?

Ans: फिटकरी से कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज ठीक होता है या नहीं इसका कोई पुख्ता प्रमाण तो नहीं है, लेकिन विज्ञान के अनुसार, फिटकरी लंग्स में मौजूद म्यूकस को कम करती है इसके साथ खांसी के वजह से आ रही उल्टी को भी कंट्रोल करती है। इसका काम गंदगी को साफ करना होता है। जब श्वास नली में म्यूकस जमा हो जाता है तब लोगों को अक्सर सांस लेने में दिक्कतें होती हैं। कभी-कभी गंदगी श्वास नली से चिपक जाती है जिसके बाद वह उससे बेहद पतला बना देती है। इसका उपयोग करने से यह गंदगी हट जाती है तथा श्वास नली साफ हो जाती है।

आयुर्वेद में भी गले से संबंधित परेशानियों और खांसी को ठीक करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। जानकार बताते हैं कि गले की खराश के पीछे छुपे इंफेक्शन को भी ठीक करने में फिटकरी काम आती है।

2. क्या हम फिटकरी खा सकते हैं? क्या यह सुरक्षित है?

Ans: विशेषज्ञ के अनुसार, इसे सीधे खाने की सलाह नहीं दी जा सकती है। हां, इसके पानी का सेवन जरूर किया जा सकता है, जिसकी जानकारी हमने ऊपर दी है।

3. फिटकरी की तासीर कैसी होती है?

Ans: फिटकरी की तासीर गर्म होती है।

आशा करता हूँ कि आपको ये post पसंद आया होगा | यदि आपको ये Post पसंद आया है,तो इसे अपने मित्रों और प्रियजनों के साथ साझा करें , साथ ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक और व्हाट्सप्प पर भी शेयर करें |

इस पोस्ट में यदि आपको किसी प्रकार कि त्रुटि लगे तो आप कमेंट के माध्यम से मुझे बता सकते है | मैं इसे सुधारने के लिए प्रतिबद्ध हूँ | पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद|

जय हिन्द
ये भी पढ़ें

मंगरैला यानि कलौंजी क्या है तथा इसके गुणकारी फायदे

एक क्लिक में पढ़े ऑक्सीमीटर का कम्पलीट इनफार्मेशन

Practo – one platform for all medical services

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *