पिम्पल्स का अचूक उपाय दातुन

Spread the love
पिम्पल्स का अचूक उपाय दातुन

आज से 10 साल पहले की बात है जब मेरे मुँह में पिम्पल्स होना शुरू हो रहा था | देखते ही देखते पुरे मुँह में पिम्पल्स होगया | पिम्पल्स होने के बाद चेहरा काफी खराब हो जाता है | एक अच्छा खासा गोरा -चिटा लड़का का चेहरा खराब होने के बाद परेशानी लाजमी है | मैं बहुत परेशान हो गया क्या करुँ | वैसे तो मैं उस समय भी आयुर्वेद पर ज्यादा विस्वाश करता था | घर में चेहरे पर दूध का छाली लगाना , मखन लगाना था मेरी दीदी हल्दी के साथ बेसन  मिलाकर लगाया करती थी | मैं उसको भी अजमा कर देखा लेकिन कोई खास फायदा नहीं हुआ |

उस समय हमारे उम्र के सभी लड़के को इस तरह से पिम्पल्स निकलना आम बात था | मैंने अपने कुछ दोस्तों से पता क्या की वो ऐसे में क्या करते है | वो सभी सभी अलग-अलग तरह के नुस्खे अपना रहे थे कोई अलग तरह के क्रीम इस्तेमाल कर रहा था तो कोई डॉक्टर से भी सलाह लिया था | बाद में एक दोस्त ने बताया की जब हम जवान होने लगते है तो ऐसे पिम्पल्स निकलते है | ये जवानी के निशान है |

हर कोई अपने जीवन में कभी ना कभी   पिम्पल्स का सामना करता ही करता है | बहुत लोग तो अपने फेस को एक्सपेरिमेंट का प्रयोगशाला बना देते है | वो इतना कुछ इस्तेमाल करते है की ,वो चेहरा पहले से और भी ज्यादा ख़राब हो जाता है |  वो इतने अवसाद से ग्रसित हो जाते है की उसको ठीक करने के लिए व्याकुल रहते है | ऐसे में पैसा तो बर्बाद होता ही है साथ में मानसिक परेशानी अलग से होती है |

वैसे तो बाजार में मौजूद ढेरों उत्पाद पिंपल्स और इनके दाग हमेशा के लिए दूर करने का दावा करते हैं लेकिन बहुत स्ट्रॉन्ग होने की वजह से इनकी वजह से त्वचा पर अक्सर रिएक्शन हो जाता है. हमारी त्वचा बहुत ही संवेदनशील होती है. ऐसे में कोशिश करनी चाहिए कि हम जो भी उत्पाद इस्तेमाल करें वह पूरी तरह सुरक्षित हो., और जितने भी क्रीम है उसके कुछ ना कुछ साइड इफ़ेक्ट होते है |

लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है | मैं आपके लिए एक ऐसा तरीका लाया हूँ | जो मेरे ऊपर तो 100 % काम किया है | और मेरे फेस पर एक भी पिम्पल्स नहीं रहा | हाँ लेकिन मैं ये पोस्ट लिखने के पहले यूट्यूब और गूगल किया अलग-अलग पोस्ट पढ़ा की उसमें क्या तरीके बताया गया है | मैक्सिमम पोस्ट में  वो नींबू , टमाटर , हल्दी , शहद अदि का अलग -अलग तरीके से उपयोग की विधि को बताया गया | पहले मैं भी सोचा की इन तरीको को अपने पोस्ट में शामिल करुँ और अंत में अपने तरीका ऐड करूँगा | फिर मैं सोचा यदि आपके पास कोई सक्सेस फार्मूला नहीं है तो आप पब्लिक को कंफ्यूज कर सकते है | इतने ऑप्शन देते है की कोई भी एक साथ सारा फार्मूला try नहीं कर सकता है | गलती से एक -आध फार्मूला try कर भी लेते है , बाद में सुधार नहीं होने पर लोग आगे बढ़ जाते है | ये सोच कर मैं सोच मैं आपको कंफ्यूज नहीं करूँगा , जो बताना है तो थे पॉइंट बताना है | कंफ्यूज नहीं करना है

मुझे पूरा उम्मीद है मैं जो तरीका बता रहा हूँ वो इसके पहले आपने ना कहीँ सुना होगा और ना ही पढ़ा होगा | मेरा जो तरीका है वो बिलकुल फ्री है | बहुत ही आसान है , और सबसे बड़ी बात 100 % फायदेमंद है |

ये बात उस समय की है,जब मेरे पुरे मुँह पर पिम्पल्स भरा हुआ था | मैं अपने गांव के बगीचे में घूम रहा था | वही मैंने एक दातुन तोड़ा और दांत साफ करना शुरू किया , मुझे दातुन करने में बहुत मज़ा आता है | इतने में ही मेरे पड़ोस के दादा जी आते है और मुझ से मेरे हाल चाल पूछते है | और

आम के पेड़ को देख कर पूछते है इस बार आम कुछ काम आया है |

मैं भी उनके हाँ में हाँ मिलते है |

फिर वो मेरा चेहरा देख कर बोलते है ”  बड़े (पिम्पल्स को घरेलु भाषा में बड़े लते है ) हो गया है “

मैंने बोला ”  हाँ बहुत ज्यादा होगा है कुछ भी कर रहा हूँ काम नहीं हो रहा है “

उन्होंने कहा ” जो दातुन कर रहे हो उसी से अपने फेस पर बढ़िया साफ करो , दो चोट (दो बार ) में साफ हो जायेगा “

मैं उसी समय अपने दातुन से चेहरा को साफ करना शुरू कर दिया मुझे बहुत मजा आ रहा था | मैं कर तो रहा था लेकिन परिणाम को लेके सीरियस नहीं था | मजा आ रहा था मैंने करना जारी रखा | अगले दिन फिर जब दातुन करने गया तो अपने चेहरे को भी साफ कर लिया |

 ३-4 दिन के अंदर हमारे चेहरे से सारे पिम्पल्स गायब हो गए | और फिर कभी उस तरह का पिम्पल्स नहीं हुआ है | आज भी मैं अपने चेहरे में कोई क्रीम नहीं लगता हूँ | अब जब कभी कोई पिम्पल्स  भी होता है या नहीं भी होता है गांव जाने पर मैं अपना चेहरा दातुन से साफ जरूर करता हूँ |

प्रयोग विधि :

  • सबसे पहले एक दातुन लें , दातुन वैसा होना चाहिए जिसका अच्छा कूची (like a brush) हो , जैसे की  नीम , अमरुद ,बबूल अदि का दातुन हो तो अच्छा है
  • फिर उसको अच्छी तरह से चबा कर अच्छा कूची बना लें , कुछ देर तक दांत की सफाई करें लगभग 10 -15 मिनट तक |
  • उसके बाद उस कूची से अपने चहरे के हर हिस्से को अच्छी तरह सफाई करें (जैसे फेसिअल होता है ) लगभग 5 -7 मिनट तक |
  • उसके 10 मिनट बाद अपना फेस अच्छी तरह धो लें |
  • ये विधि लगभग एक सप्ताह तक कर के देखें , परिणाम आपके सामने होगा |

ये तरीका आप आजमा कर देखे | आपको अपने पिम्पल्स से छुटकारा मिल जायेगा | यदि आपको शक है तो भी ये तरीका अजमा कर देख सकते है की क्यूंकि इसका कुछ भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है,साथ में मुफ्त तो है ही | यदि समझ नहीं आये कैसे करना है तो आप हमको कंसल्ट कर सकते मैं आपको डेमो कर के दिखायूँगा  |

यदि तरीका कारगर लगे तो कमेंट जरूर कीजिएगा | और जरुरत महसूस हो तो शेयर भी करें |

जय हिन्द

ये भी पढ़े

मैडिटेशन यानि ध्यान क्या है तथा इसके कैसे करते है

क्या बदले की भावना है, महँगा सौदा है

थकान दूर करने के आसान तरीके

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *