अमीर बनने का सैद्धांतिक और आजमाया हुआ तरीका

Spread the love
अमीर बनने का सैद्धांतिक और आजमाया हुआ तरीका
  • धन से सांसारिक सफलता का आंकलन किया जाता है |
  • धन से इस दुनिया के सारी अच्छी चीज़ो का आनंद लिया जा सकता है|

*धन उन लोगो के पास आसानी से आता है , जो इसे हासिल करने के आसान नियम को जनता है |

*आज भी धन के वही नियम है जो छह हज़ार साल पहले बेबीलोन के आमिर लोगो के समय थे |

ये नियम में “ बेबीलोन का सबसे आमिर आदमी ” नामक पुस्तक से लिया हूँ जो आर्थिक सफलता के शास्वत रहस्य धन -दौलत पर लिखी सबसे प्रेरक पुस्तक है
इस पुस्तक में धन के कुछ नियम को बतया गया जो आज भी उतने ही उपयोगी है जितने आज से 6000 वर्ष पूर्व , गुरुत्वाकर्षण के नियम के तरह धन के नियम भी शास्वत और अपरिवर्तनीय हैं खाली पर्स का इलाज करने वाली इस पुस्तक को आर्थिक ज्ञान की मार्गदर्शिका कहा गया है | दरसल यही इसका लक्ष्य है | यह महत्वकांक्षी लोगों को आर्थिक सफलता का ऐसा ज्ञान देती है , जिनकी मदद से वे धन हासिल कर सकते है ,उसे अपने पास रख सकते है और उनसे जयादा धन कमा सकते है |

पहला नियम : अपनी आमदनी का दसवाँ हिस्सा खुद के लिए बचाकर अलग रखे


यहाँ जो हमलोग के साथ जो सबसे बड़ी गलतफमी है वह यह है के सारा पैसा खुद के लिए ही तो रखते हैं , तो सवाल यह है की क्या आप सब्जी वाले को पैसा नहीं देते है ? , दूधवाले को पैसा नहीं देते है ?, क्या भोजन पर खर्च नहीं करते है ? क्या आप बिना खर्च किये जिन्दा रह सकते है ? फिर हमारे पिछले महीने की कमाई कहा है ? पिछले साल की कमाई कहा है ? हमलोग बाकी सबको पैसे देते है परन्तु खुद को नहीं देते है | बेवकूफ हमलोग अपने लिए नहीं दूसरे के लिए काम करते है | इससे तो अच्छा है तुम गुलाम बन जाओ तथा तुम्हारा मलकी बदले में तुम्हे खाना और रहने का व्यवस्था कर दे है ना ,


इस तरह यह नियम कहता है अपने कमाई का पहला 10 % खुद को भुगतान करें ,चाहें तुम्हारी कमाई कितनी ही कम क्यों नहीं हो ,और कम से कम 10 % बचाना ही चाहिए | आप इससे जितना ज्यादा बचा सकते है बचाना चाहिए ,और बची हुई कमाई से अपना खर्च चलाये | ” पेड़ के तरह ही दौलत भी एक छोटी बीज से उगती है | तुम्हारे द्वारा बचाये गए पहला 10 % ही वह बीज है , जिससे आपकी दौलत का पेड़ उगेगा | जितनी जल्दी आप यह बीज बो देंगे , पेड़ उतनी ही जल्दी उगेगा | आप जितनी निष्ठा और निरन्तरता से उस पेड़ में अपनी बचत का पानी सींचोगे ,उतनी ही जल्दी आप उसकी छाया के निचे आराम कर सकते है |


रूल No. 2 – खाली पर्स के सात इलाज


पहला इलाज :

पर्स को मोटा करना शुरू करें इससे मेरा मतलब है आप जो भी पर्स में डालें (यदि आप 100 रु डालते तो सिर्फ 90 ही निकले ) उसमें से 90 % ही खर्च करें कुछ समय में आपका पर्स मोटा होनेलगेगा | और पर्स मोटा होने से आपको बहुत अच्छा लगेगा |


दुसार इलाज :

खर्च को निन्तरित करें इंसान के बारे में एक असामान्य सच्चाई है | वह सच्चाई यह है : हमारे आवश्यक खर्च हमेशा हमारी आमदनी के अनुपात में बढ़ते रहेंगे जब तक की हम इन्हे रोकने की कोशीश न करें | अपने खर्च का बजट बना लें , ताकि आपके पास अपनी आवयशकताऔ को पूरा करने के लिए पैसा रहे और नब्बे प्रतिशत आमदनी में ही अपनी बाकि महत्पूर्ण इच्छाओ का आनंद ले सके तथा उन्हें संतुष्ट कर सकें |


तीसरा इलाज़ :

अपने धन को कई गुना बढ़ाये ” हर सिक्के से मेहनत करवाते रहें ,जब तक की यह और सिक्के पैदा न करे , ठीक उसी तरह जिस तरह मवेशी करते है | यह सुनिश्चित करे की हर सिक्के का निवेश आपको आमदनी देता रहे और धन की धारा लगातार आपके पर्स में बहकर आती रहे | “


चौथा इलाज़ :

अपनी पूंजी की रक्षा करें , यह इलाज़ बहुत महत्पूर्ण है क्युकि पर्स के भर जाने के बाद उसे खली होने से बचाता है | ” अपनी जमा पूंजी को नुकसान से बचाएँ | सिर्फ वही निवेश करें , जहाँ आपका मूलधन सुरक्षित रहे , जहाँ आप जब चाहे , इसे दुबारा वापस पा सकें और जहा आपको उचित ब्याज लगातार मिलता रहे | बुद्धिमान लोगो से सलाह लें | असुरक्षित निवेशों से धन की बुद्विमतापूर्वक रक्षा करें | “


पाँचवाँ इलाज़:

अपने घर को लाभकारी निवेश बनाएं , अपना घर खरीदें |


छटवां इलाज :

भावी आमदनी सुनिश्चित करें , अपने बुढ़ापा और अपने परिवार की रक्षा के लिए पहले से ही व्यवस्था कर ले |


सातवाँ इलाज :

अपने आदमी के क्षमता बढ़ाये , ” अपनी शक्तियो का विकाश करना , अधिक बुद्धिमान तथा योग्य बनने के लिए अध्ययन करना , आत्मसम्मान से काम करना |”

आपके सामने आपका भविष्य फैला हुआ है , दूर जानेवाली सड़क की तरह | इस सड़क पर महत्वकांक्षाएँ है , जिन्हें आप हासिल करना चाहते है …… इच्छाएँ है ,जिन्हें आप पूरी करना चाहते है |
अपनी महत्वकांक्षाऔ और इच्छाओं को पूरा करने के लिए आपके पास धन होना चाहिए | इस पुस्तक में दिए गए आर्थिक सिंद्धान्तो का प्रयोग करें | उनसे सीखें कि अपने खली पर्स को कैसे भरा जाता है और इसके द्वारा ज्यादा सुखद जीवन का आनंद कैसे लिया जाता है |

निष्कर्ष:

ये तरीका बहुत ही कारगर है, आपको बस कुछ समय तक इसे फॉलो करना है उसके बाद ही परिणाम का उम्मीद कर सकते है | आप लम्बे समय में अमीर बनने का सपना देख सकते है | फिर ये तरीका काम करेगा | आपके पास कुछ और अमीर बनाने से सम्बंदित तरीका है तो आप उसे हमारे साथ कमेंट के माधयम से बता सकते है | पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद

इस पोस्ट में यदि आपको किसी प्रकार कि त्रुटि लगे तो आप कमेंट के माध्यम से मुझे बता सकते है | मैं इसे सुधारने के लिए प्रतिबद्ध हूँ | यदि आपको इस पुस्तक का रिव्यु चाहते है तो कमेंट के माध्यम से बताएं , मैं बहुत जल्द इसका दूर पार्ट भी release करूँगा | पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद|

जय हिन्द
ये भी पढ़े

निजीकरण पर एक मज़ेदार निजी विचार

चाय के महत्व लाभ और इतिहास

Similar Posts

9 Comments

  1. Is Farah yah kaha hi wala line do bar Aya hi tatha post kabhi accha mai AJ se her pad lagane ki suruat karta hu.

  2. बहुत ही प्रशंसनीय लेख लिखा है आपने।
    सभी कायदे व नियम प्रभावी है।
    हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *