सफल जीवन क्या होता है

Spread the love
सफल जीवन

एक बार अर्जुन ने कृष्ण से पूछा-माधव.. ये ‘सफल जीवन’ क्या होता है ?

कृष्ण अर्जुन को पतंग उड़ाने ले गए।
अर्जुन कृष्ण को ध्यान से पतंग उड़ाते देख रहा था,
थोड़ी देर बाद अर्जुन बोला-

माधव.. ये धागे की वजह से पतंग अपनी आजादी से और ऊपर की ओर नहीं जा पा रही है, क्या हम इसे तोड़ दें ? ये और ऊपर चली जाएगी|

कृष्ण ने धागा तोड़ दिया ..

पतंग थोड़ा सा और ऊपर गई और उसके बाद लहरा कर नीचे आयी और दूर अनजान जगह पर जा कर गिर गई…

तब कृष्ण ने अर्जुन को जीवन का दर्शन समझाया…
पार्थ.. ‘जिंदगी में हम जिस ऊंचाई पर हैं..
हमें अक्सर लगता की कुछ चीजें, जिनसे हम बंधे हैं वे हमें और ऊपर जाने से रोक रही हैं; जैसे –
-घर-
-परिवार-
-अनुशासन-
-माता-पिता-
-गुरू-और-
-समाज-

और हम उनसे आजाद होना चाहते हैं…

निष्कर्ष

वास्तव में यही वो धागे होते हैं जो हमें उस ऊंचाई पर बना के रखते हैं..

‘इन धागों के बिना हम एक बार तो ऊपर जायेंगे परन्तु बाद में हमारा वो ही हश्र होगा, जो बिन धागे की पतंग का हुआ…’

“अतः जीवन में यदि तुम ऊंचाइयों पर बने रहना चाहते हो तो, कभी भी इन धागों से रिश्ता मत तोड़ना..”

धागे और पतंग जैसे जुड़ाव के सफल संतुलन से मिली हुई ऊंचाई को ही ‘सफल जीवन कहते हैं!

आशा करता हूँ ये कहानी आपको सफल जीवन का सार समझाने में कामयाब हुआ होगा | यदि पोस्ट पसंद आया है तो दूसरो को भी जीवन का सार समझने में मदद करें और कमेंट करके अपने विचार से अवगत करवाए |
जय हिन्द

ये भी पढ़े

महाराज विक्रमादित्य का अनोखा न्याय

यही तो प्यार है

जीवन में मित्र का महत्त्व और सच्चे मित्र की पहचान

Similar Posts

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *