यही तो प्यार है

Spread the love
यही तो प्यार है

एक बार की बात है दुनियाँ के महान दार्शनिक में से एक अरस्तु अपने कुटिया के बाहर अपने शिष्य को पढ़ा रहे थे | अरस्तु अपने शिष्य के साथ अपने कार्य में लीन थे, तभी अरस्तु की पत्नी किसी बात पर नाराज होकर अपने कुटिया से बहार अति है | और अरस्तु को भला बुरा बोलने लगती है | लेकिन अरस्तु अपने काम में मग्न उसकी बातों पर ध्यान नहीं देते है |
अरस्तु की पत्नी चिढ़ कर उनके ऊपर पानी डाल देती है लेकिन अरस्तु अभी भी शांत रहते है | उसके बाद उनकी पत्नी खिजकर पास पड़ी कीचड़ और मिटटी डाल देती है | अरस्तु अभी भी शांत थे | उनकी पत्नी परेशान होकर गली देती कुटिया के अंदर चली जाती है |
अरस्तु अभी भी अपने शिष्य को ज्ञान दे रहे थे | लेकिन शिष्य बेचैन हो रहे थे, ये जानने के लिए की ये क्या हो रहा था और उन्होंने रोका क्यूँ नहीं , फिर भी कोई शिष्य ये पूछने का हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे की कैसे पूछे और क्या पूछे |
तभी एक शिष्य खड़ा होता है और विनम्रता से पूछता है ” गुरुदेव आपकी पत्नी आपको भला बुरा बोली , आपके ऊपर पानी और कीचड़ डाली लेकिन आपने उनको ना कुछ बोला और ना ही ऐसा करने से रोका , आखिर ये क्या था ?
अरस्तु ” यही तो प्यार है
शिष्य (चौंकते हुए ) : ” प्यार ” ये कैसा प्यार गुरुदेव ?
अरस्तु (मुस्कुराते हुए) : मैं अपनी पत्नी से प्यार करता हूँ , इसका मतलब ये तो नहीं की वो भी मुझे प्यार करे | मैं अपने पत्नी से ये वादा किया हूँ की मैं तुम्हें जीवन पर प्रेम करूँगा, और मैं कर रहा हूँ | किसी के प्यार के बदले में प्यार करना , प्यार नहीं कहलाता है प्यार तो एक तरफा होता है |

भगवान बुद्ध की 3 सबसे प्रेरक कहानी

जीवन में मित्र का महत्त्व और सच्चे मित्र की पहचान

निष्कर्ष


आज के परिपेक्ष में ये कथन बिल्कुल सत्य मालूम पड़ता है | प्रेम के बदले प्रेम तो जानवर भी देता है | इंसान एक बच्चे से भी शिकयात करता है की इस बच्चे को में बचपन में बहुत प्यार किया था लेकिन आज मुझ से कैसे बात कर रहा है | बच्चा अच्छा दिखता है तो कोई भी उसको प्रेम करता है लेकिन इसका ये अर्थ तो नहीं की वो बड़े होने पर आपको उसके बदले प्रेम दें | ये कहानी ये बताती है की आप खुल कर प्रेम करें लेकिन बदले में कुछ उम्मीद ना करें , यदि मिलता है तो अच्छा नहीं नहीं मिले तो भी कोई बात नहीं क्यूँ की प्यार एक तरफ़ा होता है |

Similar Posts

6 Comments

  1. Pingback: तलाक को हिंदी में क्या कहते हैं ? -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *