भारत सरकार के सबसे कर्मठ मंत्री नितिन गडकरी का जीवन परिचय

Spread the love
भारत के सबसे कर्मठ मंत्री नितिन गडकरी का जीवन परिचय

भारत के रोडकरी के नाम से प्रशिद्ध भारत सरकार के Ministry of Road Transport and Highways मिनिस्टर नितिन गडकरी जी , मोदी सरकार के अभी तक के दोनों कार्यालय को मिला दें तो सबसे सफल मंत्री रहे है | जिसके कारण वे प्रधानमंत्री मोदी के बाद, वो एक मात्र मिनिस्टर है जो लगातार सात साल से एक ही portfolio की शोभा बड़ा रहे है | उन्होंने भारत के सड़क कनेक्टिविटी का अनोखा structure तैयार किया है | नितिन गडकरी का USP है , कार्य का गति , quality , dedication और innovation | नितिन गडकरी ने पिछले सात साल में सड़क निर्माण में ऐतिहासिक गति प्रदान किया है | उन्होंने सड़क बनाने की गति को दुगनी से भी ज्यादा कर दिया है | उन्होंने आठ -आठ लेन का रोड एक साल में complete करके , जनता के हवाले कर दिया है |

तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको वर्त्तमान भारत के सबसे कर्मठ मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के जीवन- सफर , राजनीतिक -सफर और उनके उपलब्धियां के बाड़े में विस्तार से बताएँगे |

प्राम्भिक जीवन और शिक्षा

नितिन गडकरी का जन्म 27 मई 1957 को नागपुर के एक ब्राह्मण परिवार में होता है | इसके पिता का नाम जयराम रामचंद्र और इनके माता का नाम भानुताई गडकरी है | इनका जन्म एक निम्न मध्य-वर्गीय परिवार में हुआ था | इनका बचपन नागपुर के गलियों में बिताता है |

नितिन गडकरी जी ने अपनी शिक्षा जीएस कॉमर्स कॉलेज, नागपुर यूनिवर्सिटी एवं यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ लॉ, मेन ब्रांच, नागपुर से क्रमशः M.A एवं L.L.B की पढ़ाई पूरी की, और साथ ही बिज़नेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा भी किया है |

बिज़नेस-सफर

बहुत कम लोग जानते होंगें कि नितिन गडकरी का नाम भारत के सफल बिज़नेस मेन में शुमार है | जैसा कि ऊपर बताया गया है नितिन गडकरी एक निम्न मध्य वर्गीय परिवार से तलूक रखते हैं | उन्होंने अपने बुते कई बिज़नेस स्टार्ट किये थे , जिसकी शुरुआत पॉली सैक इंडस्ट्रियल सोसाइटी लिमिटेड के साथ होता है | वो इसके संस्थापक एवं अध्यक्ष बने |  यह कंपनी रिजिड पीवीसी पाइप बनाने वाली कंपनी है|

इसके अलावा उनके बड़े बेटे निखिल गडकरी निखिल फर्नीचर्स एवं एप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं, जिसमे गडकरी जी प्रमोटर डायरेक्टर के रूप में जुड़े हैं | यह कंपनी इपोक्सी पाउडर – कोटेड स्टील फर्नीचर बनाने वाली कंपनी है |

इसके अलावा इनकी बेटी केतकी के नाम पर इन्होंने फलों को विभिन्न देशों में निर्यात करने वाली एक कंपनी की शुरुआत की है| जिसका नाम हैं केतकी ओवरसीज ट्रेडिंग कंपनी |

नितिन गडकरी का राजनीतिक सफर

गडकरी ने छात्र जीवन में ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर अपने राजनीतिक सफ़र की शुरुआत की, सन 1976 के आस – पास गडकरी जी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा और छात्र संघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लिए काम किया | अपने ऊर्जावान व्यक्तित्व और सब को साथ लेकर चलने की ख़ूबी की वजह से वो हमेशा अपने वरिष्ठ लागों के प्रिय रहे |

1989 में वो पहली बार विधान परिषद के लिए चुने गए, हालाँकि उससे पहले 1983 में वो चुनाव हारे भी थे | वो महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता भी रहे हैं | उन्होंने अपनी पार्टी की लोकप्रियता को पूरे राज्य में फ़ैलाने का काम किया |  विधान परिषद के पद पर वे सन 1996, 2002, 2006 एवं 2008 में लगतार 4 बार जीत हासिल कर विराजमान रहे थे | फिर सन 2004 में बीजेपी ने इन्हें राज्य स्तरीय अध्यक्ष चुन लिया |

1995 में वो महाराष्ट्र में शिव सेना- भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सरकार में लोक निर्माण मंत्री बनाए गए और चार साल तक मंत्री पद पर रहे, मंत्री के रुप में वो अपने अच्छे कामों की वजह से ज़बर्दस्त तारीफ़ भी बटोर चुके हैं |

दिसम्बर 2009 में वे सर्वसम्मति से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने , जब वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर आसीन हुए, तो वे सबसे कम उम्र के ऐसे व्यक्ति थे, जो इस पद के लिए चुने गये, | उन्होंने अपने तीन साल के कार्यकाल में बीजेपी की कई राज्य में सरकार बनवाया साथ ही नार्थ-ईस्ट में भी पार्टी का विस्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया | वो नितिन गडकरी का मेहनत था जिसके कारण आज बीजेपी पुरे नार्थ -ईस्ट में फल फूल रहा है |

एक बार एक पत्रकार ने नितिन गडकरी से पूछा ” यदि आप आनेवाला चुनाव हर जायेंगे तो क्या होगा ? “

 उन्होंने उस पत्रकार को एक बहुत ही बेहतरीन कहनी सुनाई ” गडकरी जी आरएसएस के दिन को याद करते हुए कहते है | एक बार कॉलेज के दिन में अध्यक्ष का चुनाव था | मुझे उम्मीद था कि मैं ही जीतनेवाला हूँ इसलिए ” माला , मिठाई का बढ़िया इंतिज़ाम किया था | लेकिन परिणाम इसके उलट आया और मैं हार जाता हूँ | जिसके बाद उनके कार्यकर्ता एक कोने में उदास बैठा थे | गडकरी जी कहते है ” अब जो हो गया सो हो गया ” उसके बाद उन्होंने पुरे कॉलेज में माला पहनकर मिठाई बँटवा दिया | पूरा कॉलेज को समझ नहीं आ रहा था कि जीता कौन है |

तो उनको और उनके पार्टी को हार-जीत से कुछ फर्क नहीं पड़ता है | हम तो पिछले कुछ समय से लगातार जित रहे है , नहीं तो हम इतना हर देखे है कि हमारे पार्टी को हर जीत से फर्क नहीं पड़ता है  |

गडकरी जी का उपलब्धि :

1. गडकरी अपने सहयोगियों के बीच एक सफल उद्यमी और एक प्रगतिशील नेता के रूप में जाने जाते हैं|  जो सामाजिक आर्थिक विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में विश्वास रखते हैं | उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों में किसानों के उत्थान के लिए काम करना और उन्हें बेहतर जीवन के अवसर प्रदान करना शामिल है |

2. गडकरी जी ने देश के पहले बायो-डीजल पंप का सौगात  दिया | इसके अलावा वह सौर बाड़ लगाने की सुविधा देने वाला भी पहले व्यक्ति है |

3. मध्य भारत में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क भी उनकी पहल है |

4. विद्युत उत्पादन परियोजना के लिए सीवेज का पानी आधुनिक जीवन जीने के एक पर्यावरण अनुकूल तरीके की दिशा में उनका प्रयास है |

5. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के तहत काम करने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के कार्य को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में जगह मिलेगी |  NHAI ने 25.54 किलोमीटर के सिंगल लेन डांबरीकरण कार्य को सिर्फ 18 घंटे में पूरा करने की उपलब्धि हासिल की है |

6. नितिन गडकरी ने कहा कि देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में काफी प्रगति हुई है|  हमने एक दिन में 37 किलोमीटर लंबे राजमार्ग निर्माण की गति हासिल की है |  गडकरी ने कहा कि ये उपलब्धियां अभूतपूर्व हैं और दुनिया के किसी भी अन्य देश में इसकी कोई समानता नहीं है |

7. वित्त वर्ष 2015 से 2021 के बीच औसत वार्षिक प्रोजेक्ट अवॉर्ड में वित्त वर्ष 2010 से 2014 के बीच की तुलना में करीब 85 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

8. वित्त वर्ष 2015 से 2021 के दौरान औसत वार्षिक निर्माण में (औसत वार्षिक निर्माण लंबाई) वित्त वर्ष 2010 से 2014 की तुलना में 83 प्रतिशत की वृद्धि हुई है |

Take away from life of नितिन गडकारी :

नितिन गडकरी इस देश के बड़े बिज़नेस-मेन है और उनके बिज़नेस दिमाग का फायदा आज पूरा देश को मिल रहा है | उनके इसी दिमाग का कमाल है देश का पहला बायो-डीज़ल पम्प , सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क या फिर पंजाब के किसान के पुआल जलाने से होने वाले प्रदूषण का समाधान | बाकायदा इसके लिए दिल्ली के प्रदूषण पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट प्रदूषण की रोकथाम के लिए देश की सबसे बड़ी अदालत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सलाह मांगी है।चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने कहा, ‘मंत्री गडकरी के पास कई नए आइडिया हैं। हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे कोर्ट आएं और हमें प्रदूषण को रोकने के उपाय सुझाएं। वे इन सुझावों को लागू करवाने की भी स्थिति में हैं।’

तो आज देश के किसी भी समस्या के समाधान लिए देश गडकरी जी के विचार को जानना और सुनना चाहता है | नितिन गडकरी ने अपने विचार से ये बात साबित कर दिया कि आप अपने विचार से किसी भी समाज और देश का दिशा बदल सकते है | जिस तरह उन्होंने भारत को इतने नये – नये तकनिकी से पूरी दिशा बदल दिया है |

आशा करता हूँ कि आपको ये post पसंद आया होगा | यदि आपको ये Post पसंद आया है,तो इसे अपने मित्रों और प्रियजनों के साथ साझा करें , साथ ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक और व्हाट्सप्प पर भी शेयर करें |

इस पोस्ट में यदि आपको किसी प्रकार कि त्रुटि लगे तो आप कमेंट के माध्यम से मुझे बता सकते है | मैं इसे सुधारने के लिए प्रतिबद्ध हूँ | पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद|

जय हिन्द
ये भी पढ़ें

PM नरेंद्र मोदी के पाँच ताकतवर फैसले

सचिन पायलट राजनीत का एक बेदाग चेहरा

भारत के स्वास्थ्यवर्धन : डॉ हर्षवर्धन

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *