संदीप महेश्वरी की असफलता की कहानी

Spread the love
संदीप महेश्वरी

संदीप महेश्वरी का नाम आज दुनियाँ का सबसे सफल लोगों के लिस्ट में शामिल है लेकिन क्या आपको पता है संदीप माहेश्वरी का जीवन भी एक समय हमारे आपके जीवन से बेहतर नहीं था | सिर्फ जीवन ही नहीं यदि बुद्धि की बात की जाय तो भी वो एक औसत विधार्थी थे | लेकिन आज संदीप महेश्वरी का नाम भारत के सबसे तेज़ उन्नति और सफलता प्राप्त करने वाले उद्यमी व्यक्तियों में गिने जाते हैं। वे Imagesbazaar.com के Founder और CEO हैं जो की भारतीय चीजों और लोगों से जुडी हुई चित्रों और फोटो का सबसे बड़ा ऑनलाइन संग्रह है।

| आज के समय में लाखों लोग youtube से लाखों का कमाई कर रहे है | लेकिन संदीप माहेश्वरी एक मात्र ऐसे व्यक्ति है जो youtube का प्रयोग लोगों के जीवन को बदलने के लिए करते है | एक बार किसी ने पूछा था “सर आप youtube में advertisment क्यूँ नहीं लगते है ”  उन्होंने बोला यदि किसी video के बीच में ads देता है तो ये उस उदेश्य में बाधा उत्पन करता है |

तो इस तरह आज के समय में संदीप माहेश्वरी निःस्वार्थ भाव से लाखों लोग के जीवन को बदल रहे है |

आपने संदीप महेश्वरी के सफलता की बहुत सारी कहानी पढ़ी होगी लेकिन आज मैं इस पोस्ट में आपको संदीप महेश्वरी के असफलता की कहानी बताना चाहता हूँ | | जो आपको अपने जीवन के मुश्किल समय में एक ऊर्जा का संचार करेगा |

         ” हमें सफलता की नहीं असफलता की कहानी पढ़ना चाहिए ”   A P J KALAM

नेटवर्क मार्केटिंग में असफलता

संदीप महेश्वरी बताते है की जब उनका 12th कम्पलीट हुआ था उस समय उनके घर का आर्थिक स्तिथि बहुत ही ख़राब हो चूका था | इसके पीछे का करना था की संदीप का पिता जी एक अलुमीनुमाम कंपनी में पार्टनरशिप में थे जो की खत्म हो गया था | और पूरा परिवार बहुत मुसीबत में था |

ये बात उनको कही ना कही परेशान कर रहा था, जिसके बाद उन्होंने पैसा कमाने का तरीका ढूंढना शुरू किया और तभी वो एक मल्टीनेशनल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के सेमिनार में पार्टीशिप करते है | जहाँ उनको पता चलता है की लोग एक एक दिन में 2 -3 लाख कमाते है तो उनको लगा की जब ये लोग कमा सकता है तो, मैं क्यों नहीं और वो उस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ जाते है |  नेटवर्क मार्केटिंग का फंडा जग जाहिर है की आपको उसमे लोगों को जोड़ना होता है |

संदीप सर इसके लिए दिमाग लगते है और उन्होंने दो -ढाई हज़ार खर्च करके एक पोस्टर छपवाया  “12th के बाद क्या करें “और उसमें उन्होंने अपना घर का लैंडलाइन नंबर दे दिया | कॉल आने पर खुद लोगों से बात करते थे और उस नेटवर्क कंपनी के जोड़ने का प्रयास करते थे |

संदीप सर बताते है हालाँकि उनका इन्वेस्टमेंट निकल जाता है लेकिन उनका 2 -3 लाख कमाने का सपना पूरा नहीं होता है और इस तरह वो अपने पहले प्रयास में असफल रहते है |  

event में धोखा

नेटवर्क मार्केटिंग में असफलता के बाद संदीप महेश्वरी को मॉडल बनने का खुमार चढ़ा और  वह  “scintillating modeling world” से बहुत प्रभावित हुए, उन्होंने 19 की उम्र में अपना करियर एक मॉडल के रूप में शुरू किया। मॉडल के लाइन में धक्के खाना शुरू कर दिया और उनको अहसास हुआ की सारा दुनियाँ मॉडल बनना चाहता था |

और संदीप महेश्वरी उदास बैठे थे की एक उनका दोस्त अपना पोर्टफोलियो दिखाता है संदीप माहेश्वरी पूछते है ये क्या है क्यूँकि उस फोटा और उसके ओरिजनल फोटा में बहुत अंतर था | तभी उनको फोटोग्राफर बनाने का फैसला करते है |

और लैब में जाकर धक्का खाना शुरू कर देते है | और वो 2 सफ्ताह का फोटोग्रफी कोर्स ज्वाइन कर लेते है ,  उसके बाद संदीप सर एक कैमरा खरीद लेते है और फोटा शूट करना शुर कर देते है | उन्होंने “फ्रीलांस फोटोग्राफी” से अपने करियर की शुरुआत की और अपने रहने के लिए एक स्टूडियो किराए पर लिया। और फ्री (फ्री का मतलब उन्होंने एक फोटोग्राफी में जो खर्चा आता था वही चार्ज करते थे ) में फोटा शूट करना शुरू कर  देते है | जँहा लोग मोडल बनाने के लिए 30-40 हज़ार खर्च कर रहे थे वो 2400 -3000 में फोटो खिचवाना शुरू कर दिए थे | यहाँ संदीप महेश्वरी को सफलता भी मिलता है |

लेकिन इसके बाद एक घटना घटता है एक मॉडल आता है उनके स्टूडियो में और वो बोलता है मैं मॉडल नहीं बनना चाहता हूँ और साथ मिलकर एक इवेंट करवाते है | उस इवेंट का नाम था desk -2000 , उस इवेंट के लिए संदीप महेश्वरी ने बहुत मेहनत की और ऐसा था  इवेंट में पैसा वो पर्सन लगायेगा | लेकिन चार दिन पहले वो आदमी आता है और बोलता है भाई तुम पैसा व्यवस्था करलो , इवेंट के बाद हिसाब कर लेंगे | और उन्होंने बहुत मुश्किल से 30 -40 हज़ार व्यवस्था किये और उसको दे दिया | इवेंट बहुत ही सफल रहा , इवेंट के बाद संदीप महेश्वरी कहते है चलो भाई हिसाब करते है वो आदमी बोलता है “कौन सा हिसाब ” और निकल जाता है |

संदीप महेश्वरी बताते है ये उनकी लाइफ कि बहुत बड़ी टर्निंग पॉइंट रहा | उन्होंने इस बात का जश्न मनाया की ये उनकी लाइफ का पहला बड़ा असफलता है |

ये फर्क होता है एक सफल और असफल इंसान के अप्प्रोच में , संदीप सार बोलते है सब आसान है , जो होता है अच्छे के लिए , जरूर कुछ ना कुछ अच्छा छुपा है इस में और ये अच्छाई  आपको आगे मिलेगा

वो फोटो तो खींचते थे लेकिन कोई भी मॉडल कंपनी उस पोर्टफोलियो को स्वीकार नहीं करता है यही बोलता था की कहाँ से खिचवा के लाया है कोई अच्छे फोटोग्राफर से खिचवा के लाओ , और लोग संदीप महेश्वरी को बोलने लगे  भाई क्या फोटो खींच रहे हो वो लोग तो रिजेक्ट कर दे रहे है | उसका कारन था संदीप महेश्वरी का फोटोग्रफी में तब तक कोई नाम नहीं था |

तब संदीप महेश्वरी सोचते है नाम बनाना पड़ेगा और वो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बड़े में सोचते है और वो कर देते है क्यों की उनको इवेंट करने का जो अनुभव था वो अनुभव काम कर गया | संदीप महेश्वरी कहते है वरना ये कभी संभव नहीं होता |

आखिर आपका अनुभव कोई भी नहीं ले सकता है | इस तरह से ये असफलता ने उनके जीवन का बहुत बड़ी सफलता का कारन बना|

कंपनी में असफलता

संदीप महेश्वरी फोटोग्रफी छोड़ कर एक और मल्टीनेशनल जापानी कंपनी ज्वाइन कर लेते है | जँहा उनको बहुत जल्द सफलता मिलता है और वो महीने का एक लाख रूपया से ज्यादा कमाने लगे थे , 21 साल के उम्र में इतनी बड़ी सफलता बहुत बड़ी सफलता था | सफलता का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते है की उस समय भारत के राष्ट्पति का भी वेतन एक लाख रूपया नहीं था |

संदीप महेश्वरी का दिल इस काम में नहीं लग रहा था , उनको लगा की लोग को चिट कर रहे है | क्यूँकि वो बताते है 99 % लोग इसमें सफल नहीं हो रहे थे | जिससे परेशान होकर उन्होंने अपने तीन दोस्त के साथ मिलकर एक कंपनी का शुरुआत किया लेकिन 6 महीने में ही कंपनी को बंद करना पड़ा | जो की संदीप माहेश्वरी के लिए बहुत बड़ी झटका था | वो फिर से जीरो पर आ गए थे |

लेकिन उस कंपनी में संदीप महेश्वरी ने जो मेहनत किया था | वो अनुभव एक बार फिर उनके सफलता का  दरवाज़ा खोला और वो दरवाज़ा था इमेज बाजार की सफलता की , इमेज बाजार की सफलता में उनका अपने कंपनी में किया गया टेक्निकल वर्क ने काम किया और पूरा प्लेटफार्म ऑनलाइन आ गया | तो एक बार फिर संदीप सर को भले फाइनेंसियली लॉस हुआ लेकिन उनका अनुभव एक बार फिर जित गया |

बुक की असफलता

संदीप महेश्वरी का कंपनी बंद होने के बाद उन्होंने सोचा अब क्या करना है | घर में बैठे -बैठे सोचा अरे मुझे नेटवर्क मार्किट का अनुभव है एक बुक लिखता हूँ और नेटवर्क मार्किट के ऊपर एक बुक लिख दिया | और उसको पब्लिश करवाने की कोशिश करने लगे लेकिन कोई भी उनके बुक को पब्लिश करने के लिए तैयार नहीं था | फाइनली उनका बुक पब्लिश हुआ और उनका बुक नहीं चला | और उनके झोली में एक और असफलता आया |

लेकिन उस बुक का जो खासियत थी वो ये था की वो बुक उल्टा लिखा हुआ था | यानि जैसे उर्दू में रहता है | इसके पीछे का कारन उन्होंने बताया था की

                             “जब तुम बुक पढ़ने की आदत नहीं बदल सकता है, तो जिंदिगी कैसे बदलने की सोच रहे हो “

दुनियाँ के सामने संदीप महेश्वरी का एक और असफलता था लेकिन सही मायने में हम जिस मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी को देखते है उस संदीप महेश्वरी में इस बुक का बहुत बड़ा योगदान है | इस बुक के लिए उन्होंने हज़ारों बुक पढ़ा | जिसके कारन उनका पूरा जीवन बदल गया |

ये संदीप महेश्वरी के जीवन की आखिरी बड़ी असफलता था , उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा | इसके बाद उन्होंने Imagesbazaar.com की स्थापना किया और उसके बाद के संदीप महेश्वरी का जीवन किसी से छुपा हुआ नहीं है |

संदीप महेश्वरी के जीवन की असफ़लतों ने उनके सफलता की राह आसान किया है एक सफल उद्यमी के साथ-साथ वे दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए, एक सफलता स्रोत भी हैं, एक गुरु भी हैं और युवाओं के लिए आदर्श भी हैं। लोग संदीप महेश्वरी जी को दिल से चाहते हैं उनके महान मिशन, हर किसी व्यक्ति को अपने अन्दर विश्वास रखने और लोगों की मदद करने के द्वारा उनकी जिंदगी को आसान बनाने के लिए। उनका कहना है

“जीवन में कुछ भी मुश्किल नहीं, सब कुछ आसान हैं”

जय हिन्द

कोरोना काल के योद्धा भाग -1

भारत के स्वास्थ्यवर्धन : डॉ हर्षवर्धन

रतन टाटा के जीवन के रोचक जानकारी

Similar Posts

7 Comments

  1. संदीप माहेश्वरी युवाओं के लिए परेरणास्त्रोत हैं।
    उनका जीवन पठनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *